जमशेदपुर: जमशेदपुर में पिछले दिनों अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ किए गए आंदोलन के दौरान ट्रेन रोकने वाले 8 छात्रों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की है।
आरपीएफ की टीम ने टेल्को स्टेडियम में छापामारी कर इन छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज (Video recording and CCTV footage) के आधार पर कार्रवाई की गयी है। हालांकि पीआर बॉन्ड पर इन्हें आरपीएफ पोस्ट से फिलहाल रिहा कर दिया गया है।
आपको बता दें कि करीब 1 माह पहले 17 जून 2022 को जुगसलाई रेलवे फाटक (Jugsalai Railway Gate) के समीप केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ टाटा-दानापुर और साउथ बिहार ट्रेन को कुछ छात्रों ने रोका था।
रेल लाइन से छात्रों को हटाने की कार्रवाई की
यहां आरपीएफ अधिकारियों के अलावा पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव और एसएसपी तमिल वाणन ने संयुक्त रूप से विरोध कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया था और रेल लाइन से छात्रों को हटाने की कार्रवाई की थी।
इस घटना को लेकर आरपीएफ पोस्ट (RDF Post) के अलावा जुगसलाई थाना में 132 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।