Vehicle Checking at Chirkunda Check Post: पश्चिम बंगाल सीमा के समीप चिरकुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट (Chirkunda Interstate Checkpost) पर आज सोमवार की दोपहर वाहन जांच (Vehicle Inspection) के दौरान पुलिस ने एक बाइक से 1,90,500 रुपये बरामद किए।
पकड़े गए बाइक सवार बराकर निवासी सन्नी वर्णवाल है। सन्नी अपनी बाइक (संख्या JH 10 BA-7408) से चिरकुंडा आ रहा था। रूपों के संबंध में पूछताछ करने पर सन्नी ने पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ना ही सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाया।
इसके बाद चिरकुंडा पुलिस और एसएसटी टीम (Chirkunda Police and SST Team) ने राशि को जब्त कर चुनाव आयोग की कमेटी को सौंप दिया। ज्ञात हो कि चिरकुंडा चेकपोस्ट पर अब तक विभिन्न वाहनों से करीब 17 लाख रुपये जब्त किए जा चुके हैं।