SBI Bank Account : अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बेहद ही जरूरी सूचना है।
दरअसल कई सारे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ग्राहकों को उनके मोबाइल पर 147.50 रुपये के डिडक्शन का मैसेज मिला था। अगर आपके फोन पर भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
इस वजह से ग्राहकों के खाते से रुपये काट रहा SBI
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ग्राहक हैं और आपके खाते से बिना किसी ट्रांजैक्शन (Transaction) के बैंक की तरफ से 147.50 रुपये काटे गए हैं यानी ऑटो डेबिट हुए हैं तो इसमें घबराने वाली कोई भी बात नहीं हैं।
दरअसल बैंक अपने ग्राहकों से प्रयोग किए जाने वाले ATM और Debit Card के सालाना मेंटेनेंस के लिए सर्विस चार्ज (Service Charge) लेती है। इसी वजह से SBI ने अपने उन ग्राहकों के खाते से 147 रुपये काटे हैं तो इसके ATM और डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं।
जीएसटी के साथ अब चुकाते हैं चार्ज
SBI ATM & Debit Card के सालाना मेंटेनेंस के लिए अपने ग्राहकों से 125 रुपये का चार्ज वसूल करता है इसके साथ ही ग्राहकों को 18 फीसदी का जीएसटी भी चुकाना पड़ता है।
अगर हम 125 रुपये का 18 फीसदी की GST की दर से हिसाब लगाएं तो यह रकम 147.50 रुपये आती है। इसी तरह से एटीएम या डेबिट कार्ड को बदलने के लिए SBI 300 रुपये प्लस 18 फीसदी की GST की दर से चार्ज करता है।
ट्रांजैक्शन के लिए वसूले जाने वाले चार्ज में हुआ संशोधन
बता दें एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards & Payment Services Limited) ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड से संबंधित ट्रांजैक्शन के लिए वसूले जाने वाले चार्ज में भी संशोधन किया है।
SBI कार्ड ने अपनी Website के हवाले से यह जानकारी दी है कि 15 नवंबर 2022, सभी किराया भुगतान लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस + लागू कर लगाया जाएगा।