रांची: स्टेट के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब खून के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
हड्डी विभाग के बी-टू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन सुशीला मुंडा से दूसरे मरीज का परिजन बनकर साजन नामक युवक ने खून के लिए चार हजार रुपये ठग लिये।
पैसा देकर खरीदे गये खून को परिजन ब्लड बैंक की फ्रीज में रखने गये तो ब्लड बैंक के कर्मियों से मरीज का पूरा ब्योरा लिया गया।
खून के बैग में दर्ज मरीज का नाम जब परिजन द्वारा बताये गये मरीज से मिलान किया गया तो खून के नाम पर ठगी का मामला सामने आया।
क्या है मामला
धुर्वा निवासी सुशीला मुंडा ने बताया कि मेरे मरीज को दो यूनिट खून की जरूरत थी, लेकिन एक ही यूनिट खून का इंतजाम हो पाया था।
ऐसे में हमलोग खून के लिए डोनर की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान साजन नामक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि उसके मरीज की छुट्टी हो रही है उसके पास एक यूनिट खून बच गया है।
चार हजार रुपये में खून खरीदा है। चार हजार दे दीजिये, आपको खून दे देंगे।
क्या कहते हैं ब्लड बैंक वाले
वहीं, ब्लड बैंक के डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि शुक्रवार की रात को महिला ने ब्लड खरीदने की बात कही है। इसके बाद खून फ्रीज में नहीं रखा गया था।
ऐसे में खून खराब होने की संभावना है, मरीज को खून चढ़ाने से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता था। गौरतलब है कि लगातार खून के नाम पर मरीजों से ठगी होती रही है, लेकिन रोकथाम नहीं हुआ है।