दुमका: रामगढ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र में दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे (Dumka-Bhagalpur State Highway) पर अमरपुर गांव के समीप बुधवार को दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने बाबा बासुकीनाथ फ्यूल स्टेशन चंद्रदीप (Nonihat) के कर्मी हितेश कुमार से 5.60 लाख की छिनतई कर ली।
घटना की लिखित सूचना रामगढ़ थाना को दे दी
बताया जाता है कि पेट्रोल पंप कर्मी हितेश कुमार बाबा बासुकीनाथ फ्यूल स्टेशन चंद्रदीप (Nonihat) से पेट्रोल पंप का पैसा लेकर इनोवा कार से अपने मालिक को पैसा देने दुमका जा रहा था।
हितेश कुमार जैसे ही अमरपुर गांव के समीप सडक पर बने स्पीड ब्रेकर के समीप अपनी गाड़ी को धीरे किया कि अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक सवार चार अपराधियों ने कार रोक कर हितेश कुमार से 56,0000 पैसा छिनकर फरार हो गए।
घटना की लिखित सूचना रामगढ़ थाना को दे दी गई है।