Ranchi : झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम से 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में Jharkhand ATS ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपित के घर से 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। झारखंड ATS के SP Rishabh Jha ने शनिवार को बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से लगभग 109 करोड़ रुपये गायब करने के मामले में जांच जारी है। इस दौरान ATS ने रांची के Doranda इलाके में रहने वाले Ram Lakhan Yadav के यहां छापेमारी कर 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
मामले में अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें JTDC के तत्कालीन लेखपाल Girija Singh, Canara Bank Hataia के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, साजिशकर्ता रूद्र उर्फ समीर, रांची के रहने वाले लोकेश्वर शाह, रांची के Birsa Chowk स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक लोलस लकड़ा और इलाहाबाद बैंक के अमर कुमार और सहित अन्य शामिल हैं। मामले में पुख्ता सबूत के बाद करीब 350 खातों में पड़े 47 करोड़ 96 लाख 38 हजार रुपए को फ्रीज करवाया गया है।
इस केस में 1,83,20,300 रुपये नकद एवं 16,70,000 रूपये के गहने बरामद किया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
DGP Anurag Gupta ने बताया कि यह मामला काफी बड़ा है और सरकारी पैसा किसी भी हाल में वापस लाना पुलिस की जिम्मेवारी है। इस मामले में सभी संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं। मामले में बंगाल Connection भी सामने आ चुका है और जल्द ही सभी गिरफ्तार किए जाएंगे।
इस मामले में 28 सितंबर को रांची के धुर्वा थाने में झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वित्त ने FIR दर्ज करवाई थी। CID ने इस केस को Takeover किया और 4 अक्टूबर को मामले में FIR दर्ज कराई। इस मामले की जांच के लिए ATS के SP ऋषभ झा के नेतृत्व में SIT गठित हुई थी।