93 lakhs found in Hotel Room : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL की परीक्षा के पहले मेदिनीनगर के पंचमुहान स्थित र्साइं इन होटल (Rasin Inn Hotel) के कमरे से बरामद 93 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
24 घंटे से चल रही जांच के दौरान बरामद रुपये का CGL परीक्षा से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। इस बीच ATM इसकी जांच में जुट गयी है। आयकर विभाग भी मामले को देख रहा है।
उल्लेखनीय है कि CGL परीक्षा को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारी सभी होटलों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में Sai Inn Hotel की जांच के दौरान एक कमरे में ठहरे दो लोगों के पास से 93 लाख रुपये बरामद किए गए थे।
पुलिस इस मामले में कमरे में मौजूद दो लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। जिनके पास से इतनी बड़ी रकम मिली है वे बिहार के रहने वाले हैं।
पूर्व की प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक में बिहार के माफिया की सक्रियता के कारण पुलिस संदिग्ध मानकर इसकी जांच कर रही है लेकिन अबतक इसमें कोई कनेक्शन नहीं मिला है।
ATS ने भी जांच शुरू कर दी
औरंगाबाद के रहने वाले सदन यादव और पटना निवासी नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस को बताया है कि दोनों बनारस के मैदागिन के ठठेरी बाजार में स्थित जयपाल सोनी की सर्राफा दुकान में काम करते हैं।
मालिक ने ही इतना पैसा मेदिनीनगर भेजा है। शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचकर होटल में रुके थे। मालिक ने कहा था कि पैसे किसे देना फोन पर बताएगा। इस बीच प्रशासनिक छापामारी (Raid) हो गयी।
इधर, प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस मामले में ATS ने भी जांच शुरू कर दी है। आयकर और दंडाधिकारियों ने नकदी सील कर दिया है। अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर SDM अनुराग तिवारी, CO अमरदीप सिंह बल्होत्रा ने दोनों कारोबारियों से पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच में यह मामला TAX से जुड़ा हुआ है।