नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना महामारी के खराब हालात के बीच राज्य सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच के मूल्य में दो तिहाई की कटौती की है।
इस कटौती के बाद प्रदेश में अब केवल 800 रुपये में जांच हो सकेगी। अभी 2400 रुपये में यह जांच हो रही थी।
इसके पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट कम करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि सरकारी प्रतिष्ठानों में टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं, लेकिन इससे निजी प्रयोगशालाओं में टेस्ट कराने वालों को मदद मिलेगी।
दिल्ली सरकार के फैसले के बाद दो तिहाई की कटौती की गई है। अब केवल 800 रुपये में टेस्ट होगा। अभी तक आरटी-पीसीआर टेस्ट 2400 में हो रहा था।
इसके अलावा अगर आरटी-पीसीआर टेस्ट का सैंपल घर जाकर कलेक्ट होगा तो 1200 रुपये देने होंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत के नीचे रहा।
दिल्ली में रिकवरी रेट 92.2 प्रतिशत तक पहुंचा गया तो एक्टिव मरीज 6.19 प्रतिशत रह गए हैं। इस बीच डेथ रेट 1.6 प्रतिशत है।
दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 62,37,395 टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64186 लोगों की जांच हुई है।