RU में UG सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म भरने का बढ़ा डेट, अब इस तारीख तक…

Digital Desk
1 Min Read

RU Exam Form Date Extend : छात्रों की सुविधा और हित को ध्यान में रखते हुए रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi university) ने स्नातक (Graduation) सेमेस्टर 1 का परीक्षा फॉर्म (Exam form) भरने का डेट बढ़ा दिया है।

पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर बाद में 26 अप्रैल किया गया था।

अब इस तिथि को 28 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

विद्यार्थी 28 अप्रैल को शाम 5 बजे तक फार्म जमा कर सकते हैं।

VC से डेट बढ़ने का किया गया था आग्रह

VC डॉ.अजीत कुमार सिन्हा से कई विद्यार्थियों ने फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर AJSU के अभिषेक शुक्ला ने रांची विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की है।

बढ़े डेट में विद्यार्थियों को विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ प्रतिदिन 200 रुपये दंड के रूप में जमा करना है। परीक्षा फीस के रूप में कुल 1800 रुपए जमा करने हैं। सेमेस्टर वन की परीक्षा दो मई 2024 से होगी।

Share This Article