RU में फाइन आर्ट की पढ़ाई का खुलेगा रास्ता, एकेडमिक काउंसिल की चल रही बैठक

News Aroma Media
#image_title

रांची : रांची विश्वविद्यालय में परफार्मिंग आर्ट विभाग के अंतर्गत फाइन आर्ट्स की पढ़ाई का रास्ता जल्द खुलने वाला है। इसका सिलेबस तैयार हो चुका है।

केवल एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार है।

बता दें कि विश्वविद्यालय में यह विभाग वर्ष 2016 में ही खुला था, लेकिन इसके अंतर्गत सिर्फ म्यूजिक, डांस, थिएटर की ही पढ़ाई शुरू हो पाई थी। लेकिन अब इसमें नए विषय जुड़ने जा रहे हैं।

कई कॉलेजों में पीजी कोर्स को मंजूरी

इतना ही नहीं, कई कालेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के प्रस्ताव पर भी एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी मिलेगी।

इसमें बीएन जालान कॉलेज सिसई में स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी विषय की पढ़ाई करने संबंधी प्रस्ताव, बिरसा कॉलेज खूंटी में अंग्रेजी नागपुरी जंतु विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की पढ़ाई स्नातकोत्तर में शुरू करने, आरएलएसवाई कॉलेज में भूगोल विषय में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने , एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में अंग्रेजी, नागपुरी एवं वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई करने का प्रस्ताव रखा गया है।

आरयू के योगा स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे पीएचडी

वहीं, रांची विश्वविद्यालय में संचालित योग विषय और बीएड के छात्र भी पीएचडी कर सकेंगे।

पीपीके कॉलेज बुंडू में स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है।

रांची विश्वविद्यालय में संचालित योगा विषय, मास कम्युनिकेशन और शिक्षा विषय में पीएचडी प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।