रूबीका हत्याकांड : दिलदार के मामा मैनुल अंसारी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: रूबिका हत्याकांड मामले (Rubika Murder Case) में बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान के नेतृत्व में पुलिस बल ने मंगलवार की रात फरार आरोपी दिलदार के मामा मैनुल अंसारी की तालाश में गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र में छापेमारी (Raid) की।

मैनुल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मैनुल अंसारी कुछ दिन पूर्व महगामा थाना क्षेत्र में आया था। दो-चार दिन रहने के बाद वह वहां से फरार हो गया। मैनुल की गिरफ्तारी बोरियो पुलिस (Borio Police) के लिए चुनौती बनी हुई है।

मैनुल की गिरफ्तारी के बाद ही रबिका हत्याकांड से पर्दा हटेगा। रूबीका हत्याकांड को काफी वक्त हो गया है लेकिन अब तक मैनुल पुलिस के हाथ नहीं लगा है। छापामारी दल में SIT सदस्य ASI करूण कुमार राय, बीरबल यादव आदि थे।

TAGGED:
Share This Article