Rubina Becomes Mother of Twins: ‘BIGG BOSS 14’ की विजेता रह चुकी Actress रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) दो जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। यह पोस्ट उनके Trainer ने शेयर की हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इस Post को Delete कर दिया है।
ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी नहीं आई
हालांकि अभी यह बात सच है या फिर नहीं इस बात के लिए फैंस को थोड़ा सा इंतजार और करना पड़ेगा क्योंकि फिलहाल रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने इस बात पर कोई Confirmation नहीं दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल जल्द ही इस बात को लेकर Official कंफर्मेशन (Confirmation) करेंगे।
2018 में हुई थी शादी
रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शादी की थी। इसके बाद दोनों बिग बॉस भी गए थे ‘Bigg Boss Season 14’ में रुबीना ने बहुत ही अच्छा खेल खेला हालांकि दोनों के बीच बिग में जाते समय काफी तनाव था ऐसा भी लग रहा था कि दोनों का रिश्ता टूट जाएगा लेकिन इसी शो में दोनों पति-पत्नी ने अपना रिश्ता बचाया। दोनों ने काफी समझदारी दिखाई और अपने बीच का तनाव भी खत्म किया। इसी के चलते फैंस को वह इतनी पसंद आई कि लोगों ने उन्हें Bigg Boss Season 14 का Winner बना दिया।
अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी लगातार शेयर कर रही हैं
आपको बता दें कि रुबीना सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी Active हैं और वह अपनी पूरी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने ही फैंस को यह खबर दी है कि उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म होगा। ऐसा समझा जा रहा है कि रुबीना और अभिनव दोनों खुद ही फैंस के साथ यह Good News Share करेंगे।