BBC डॉक्यूमेंट्री पर DU के बाद अब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बवाल, धारा 144 लागू

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।

जवाहर लाल नेहरू JNU जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाद शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय और अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Delhi University and Ambedkar University) में हंगामा हो रहा है।

BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों और सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में PM मोदी पर आधारित BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के आह्वान के मद्देनजर वहां CrPC की Section 144 लगा दी गई है।

BBC डॉक्यूमेंट्री पर DU के बाद अब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बवाल, धारा 144 लागू - Ruckus in Ambedkar University after DU over BBC documentary, section 144 applied

- Advertisement -
sikkim-ad

BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बिजली काट दी गई

ADCP उत्तर दिल्ली रश्मि शर्मा ने कहा कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है। ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है।

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बिजली काट दी गई। जिसके बाद छात्रों को QR code बांटे गए हैं। जिसके जरिए वो अपने लैपटॉप पर BBC की डॉक्यूमेंट्री देख रहे हैं।

वहीं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के दिन धार्मिक नारा लगाने वाले छात्र की पहचान कर ली गई है। छात्र के सस्पेंड कर दिया गया है। AMU प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा हुआ था। पुलिस ने हंगामा कर रहे कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया था और भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की थी।

BBC डॉक्यूमेंट्री पर DU के बाद अब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बवाल, धारा 144 लागू - Ruckus in Ambedkar University after DU over BBC documentary, section 144 applied

BBC की डाक्यूमेंट्री का विरोध किया गया

यूनिवर्सिटी प्रशासन (University Administration) की तरफ से डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग पर रोक लगाने का छात्र विरोध कर रहे थे।

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की तरफ से जारी एक पोस्टर में शाम 6 बजे BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री जामिया यूनिवर्सिटी में दिखाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही जामिया के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

BBC डॉक्यूमेंट्री पर DU के बाद अब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बवाल, धारा 144 लागू - Ruckus in Ambedkar University after DU over BBC documentary, section 144 applied

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके अंटोनी के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अनिल एंटनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की डाक्यूमेंट्री का विरोध किया गया था।

Share This Article