अमेरिकी संसद में सत्तारूढ़ पार्टी की सांसद इल्हान उमर ने पेश किया भारत विरोधी प्रस्ताव

News Aroma Media
2 Min Read

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों के तमाम दावों के बीच अमेरिका की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar) ने अमेरिकी संसद में भारत विरोधी प्रस्ताव पेश किया है। वैसे माना जा रहा है कि यह प्रस्ताव पारित नहीं हो सकेगा।

अमेरिकी संसद के निचले सदन, प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर ने एक बार फिर भारत विरोधी तेवर दिखाए हैं।

उन्होंने भारत पर धार्मिक आजादी (Religious freedom) के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उमर ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर अमेरिका के विदेश मंत्री से भारत को विशेष रूप से चिंता वाला देश घोषित करने की मांग की है।

कई सुनवाइयों में भी उमर ने भारत विरोधी रुख अख्तियार किया

सांसद रशीदा तालिब व जुआन वर्गास के संयुक्त प्रस्ताव में बाइडेन प्रशासन से अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी की है।

इस आयोग ने लगातार तीन वर्षों तक भारत को विशेष चिंता वाले देश घोषित करने की सिफारिश की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उमर, तालिब व वर्गास के इस प्रस्ताव को आवश्यक कार्रवाई के लिए अमेरिकी संसद (US Parliament) के निचले सदन की विदेश मामलों की समिति के पास भेज दिया गया है। वैसे संसद से यह प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद नहीं है।

माना जाता है कि संसद में भारत समर्थकों का खेमा खासा मजबूत है। सांसद उल्हान उमर पहले भी पाकिस्तान का खुलकर साथ देती रही हैं। भारत (India) से जुड़ी कई सुनवाइयों में भी उमर ने भारत विरोधी रुख अख्तियार किया है।

Share This Article