रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के रेडियम चौक (Radium Chowk) से एक युवती के अपहरण (Kidnapped) कर ले जाने की अफवाह उड़ गई। इस दौरान कुछ लोगों ने युवती के मित्र को ही पिटाई कर दी।
बताया गया कि एक युवक और युवती दोनों दोस्त (Friends) थे। दोनों में किसी बात को लेकर नाराजगी हुई। युवक युवती को कार बैठने के लिए बोला।
वह बोली नहीं बैठूंगी। इसी दौरान वहां खड़ा एक व्यक्ति अपहरण की बात कहकर चिल्लाने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की।
इंस्पेक्टर ने बताया कि अपहरण की कोई घटना नहीं हुई
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गयी, जहां दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस अपहरण की अफवाह (Rumor) उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर (Inspector) ने बताया कि अपहरण की कोई घटना नहीं हुई है। महज अफवाह उड़ाया गया था। युवक-युवती दोनों मित्र थे। दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।