लाहौर: महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के तलाक (Sania Shoaib Malik Divorce) की खबरे पिछले कुछ दिनों से लगातार आती रही हैं हालांकि अब कहा जा रहा है कि यह अफवाह जानबूझकर फैलायी गयी है।
इनमें कहा गया था कि ये दोनो ही तलाक के करीब हैं या उस प्रक्रिया को पूरा कर रहे है। साथ ही कहा गया था कि दोनो अलग-अलग रह रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि ये अफवाह दोनों को लाइमलाइट में लाने के लिए फैलायी गयी हैं।
इसका कारण है कि ये दोनो ही टीवी पर एक शो लाने जा रहे हैं। ये एक रिएलिटी शो (Reality Show) की मेजबानी करेंगे। इस शो का नाम है द मिर्जा मलिक शो (The Mirza Malik Show) ।
यही कारण है कि तमाम प्रशंसक ये मान रहे हैं कि शोएब और सानिया के तलाक की खबरों को सभी के सामने लाया गया है, जिससे ये अपने शो को हिट करा सकें।
सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की और दुबई शिफ्ट हो गए
प्रशंसक इसे पब्लिसिटी स्टंट (Publicity Stunt) बता रहे हैं और जमकर इन दोनो को लताड़ रहे हैं। एक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सानिया पति शोएब के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं और इस पोस्टर (Poster) पर नए शो द मिर्जा मलिक शो का लोगो लगा हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “द मिर्जा मलिक शो उर्दूफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है।”
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके पीछे एक विंडो है और उस विंडो से बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को देखा जा सकता है। इससे साफ है कि ये कपल दुबई (Dubai) आधारित शो ला सकते हैं, जो पाकिस्तान (Pakistan) में ऑन एयर (On AIR) हो सकता है।
हालांकि, अभी भी कुछ प्रशंसकों का कहना है कि शोएब और सानिया ने ये पोस्टर शेयर नहीं किया है तो क्या अभी भी दोनों के बीच रिश्तों में दरार है? गौरतलब है कि सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की और दुबई शिफ्ट हो गए।