रूपा किसी बड़े साजिश की शिकार, आत्महत्या मामले की हो CBI जांच: नवीन जयसवाल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: हटिया के भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर साहेबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

नवीन ने लिखे गये पत्र में कहा है कि पिछले दिनों उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड तिलता बगीचा, रातू की निवासी वर्तमान में साहेबगंज महिला थाना की प्रभारी रूपा तिर्की के आत्महत्या की खबर से मन बहुत व्यथित हो गया था।

इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने, आत्महत्या की संदिग्ध तस्वीरें एवं अन्य कई परिपेक्ष्यों को सुनने व देखने के बाद मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि रूपा तिर्की की आत्महत्या की घटना पूरी तरह संदिग्ध है।

संभव है कि रूपा किसी बड़े साजिश की शिकार हो गयी है।

उन्होंने उपरोक्त परिस्थितियों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाये ताकि झारखंड की बेटी को न्याय मिले।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना के पीछे संलिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

Share This Article