रांची: साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत का मामला अब दिन पर दिन तूल पकड़ रहा है।
इसी दौरान रविवार को आदिवासी छात्र संघ सहित अन्य संगठनों ने मौत के मामले की सीबीआई जांच के लिए अल्बर्ट एक्का चौक, अरगोड़ा के चापु टोली,रातू के दलादिली और मखमंदरो चौक में भी कैंडल मार्च निकाला।
अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की।
लोगों का कहना है कि रूपा तिर्की की हत्या है,आत्महत्या नहीं है। लोगों ने रूपा तिर्की को न्याय दो पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
रूपा तिर्की मामले में एक गिरफ्तार
मामले को लेकर साहेबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में रविवार को चाईबासा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि रूपा की हत्या नहीं हुई थी।
बल्कि यह आत्महत्या का मामला है। जांच के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था।
टीम ने जांच के क्रम में पाया कि शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा की भावनाओं को आहत किया गया।
इसके कारण रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के लिए प्रथम दृष्टया शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार पाया गया है।
साथ ही जांच के क्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मनीषा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी और पंकज मिश्रा की इस घटना में अब तक संलिप्तता नहीं पाया गया है।
मामले का अनुसंधान जारी है। उल्लेखनीय है कि रूपा का शव सरकारी आवास के कमरे में पंखे से बीते तीन मई झूलता हुआ बरामद हुआ था।