सावधान! रांची में दोपहर 2 बजे घर का दरवाजा खटखटाया, बिजली का मीटर देखने के बहाने लूट लिए रुपए और जेवरात

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के नामकुम इलाके में बिजली का मीटर देखने के नाम पर घर में घुसकर चोरों ने लूट लिए जेवरात और पैसे।

नामकुम के बड़ाम ढीपाटोली निवासी जसिंता बाखला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने कहा कि वह घर में अकेले थी।

दोपहर 2 बजे एक लड़का उसके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला गया तो उक्त लड़के ने बिजली का मीटर देखने की बात कही। जसिंता को लगा कि वह बिजली विभाग से आया है।

इसके बाद उक्त लड़का बिजली बिल का पुराना रसीद मांगा। फिर पीने के लिए पानी मांगा।

जब वह पानी लाने अंदर गई तो इसी दौरान दो लड़का और घर के अंदर घुस गया। जब वह पानी लेकर आई तो उसे कुर्सी पर बैठने को कहा और धमकी देकर रुपए और जेवर मांगने लगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

डर से जसिंता बैग में रखा 10 हजार रुपए, सोने के कान का फूल और चांदी की सिकड़ी दे दी।

इसके बाद वहां से सभी फरार हो गये। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

Share This Article