रांची में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ग्रामीण एसपी ने किया सम्मानित

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग और सम्मान समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना तथा ओपी प्रभारी उपस्थित हुए।

क्राइम मीटिंग में पिछले माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई।

साथ ही आगामी माह के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसपी ने विगत 5 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन करने, संपत्ति मूलक कांडों के उद्भेदन करने, जुआ और शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने अनुसंधान नियंत्रण में यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।

आगामी क्रिसमस त्योहार और नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवश्य करवाई करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही पर्यटन स्थलों का सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी के पालन साथ साथ झारखंड सरकार के दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिया गया।

साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त 13 अंचल निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी को बेहतर अनुसंधान, विधि व्यवस्था, कांडों का निष्पादन एवं नक्सली विरोधी अभियान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article