रांची: हरियाणा से भाग कर रांची आए प्रेमी जोड़े को नगड़ी थाना की पुलिस ने ललगुटुवा क्षेत्र के एक मकान से बरामद कर लिया।
पुलिस बरामद लड़की को महिला पुलिस के साथ फिलहाल सीडब्लूसी के हवाले कर लड़के को कस्टडी में लेकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
गौरतलब है कि नौ जनवरी को हरियाणा के चरकी दादरी थाना के ग्राम बलाड़ी का संदीप कुमार, हरियाणा के भिवानी थाना के ग्राम खरक की रहने वाली रितू नामक युवती को भगा कर रांची ले आया था।
इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को फोन कर मामले की जानकारी दी थी।
ग्रामीण एसपी ने प्रेमी जोड़े का मोबाइल लोकेशन के हासिल करने के बाद नगड़ी थाना पुलिस को उन्हें बरामद करने का निर्देश दिया था।
बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ललगुटुआ कटहल मोड़ के पास एक मकान में छापामारी कर युवक युवती को बरामद कर लिया।