मॉस्को/वाशिंगटन: यूक्रेन (Ukraine) द्वारा रूस के अंदर घुस कर वायुसेना अड्डे (Air Force Base) को तबाह किए जाने सहित लगातार हमले किये जाने पर रूस (Russia) की तीव्र प्रतिक्रिया सामने आई है।
रूस ने अमेरिका (America) पर यूक्रेन (Ukraine) को भड़काने का आरोप लगाया है। अमेरिका (America) ने सफाई देते हुए इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
यूक्रेन ने रूस के भीतर घुसकर हमला किया है
यूक्रेन ने रूस के भीतर घुसकर हमला किया है। एक रूसी वायुसेना अड्डे (Russia Air Force Base) की तबाही के बाद वहां से आग की लपटें उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
इसके बाद रूस ने इस हमले के लिए अमेरिका (America) को जिम्मेदार ठहराया है। रूस का कहना है कि अमेरिका (America) न सिर्फ यूक्रेन को हमले के लिए भड़का रहा है, बल्कि यूक्रेन को सैन्य मदद (Military Aid) भी भेज रहा है।
रूस के इन आरोपों को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने खारिज कर दिया है। अमेरिका के ऊपर लग रहे आरोपों को बिल्कुल निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को हमले के लिए नहीं उकसाया है।
अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से किया इनकार
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने यूक्रेन द्वारा रूस पर किये जा रहे ड्रोन हमलों (Drone Attacks) को देखते हुए रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई थी।
इस बैठक में रूस की सुरक्षा में सेंध (Dent) लगाने को लेकर हुई चर्चा के दौरान सैन्य अधिकारियों (Military Officers) ने अमेरिका को इस हमले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।
उनका तर्क था कि अमेरिका ने अब तक इस हमले की निंदा नहीं की। साथ ही इस बार यूक्रेन भी हमले को सीधे तौर पर स्वीकार करने से बच रहा है।
रूस के कड़े तेवरों के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका को डर है कि इससे रूसी सेना के साथ अमेरिकी व नाटो सेनाओं (NATO forces) का सीधा टकराव हो सकता है।