खारकीव में लगातार मिसाइलों से हमले कर रहा रूस, लोगों में दहशत

Central Desk
3 Min Read

खारकीव:  रूस के हमले के बाद से लगातार तबाही झेल रहे यूक्रेन (Ukraine) के निवासियों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।

रूस की सीमा पर स्थित यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Ukraine’s second largest city Kharkiv) में रूसी मिसाइलों के हमले जारी हैं। यहां के लोग पिछले चार महीने से गोलाबारी के बीच किसी तरह अपनी जान बचाने में जुटे हुए हैं।

गुरुवार को शहर में तीन शव मिले जिसमें से एक नतालिया कोलेसनिक (Natalia Kolesnik) का शव भी था। कोलेसनिक के पति को जब हमले में अपनी पत्नी के मारे जाने की सूचना मिली तो वह भावुक हो गए।

कोलेसनिक के पड़ोसी सर्गेइ पेरशिन ने कहा कि हर रात में कई बार जगते हैं और गोलाबारी थमने का इंतजार करने लगते हैं। यहां रिहायशी इमारतें हैं। यहां पर वे गोलीबारी क्यों कर रहे हैं। पेरशिन ने कहा कि युद्ध में बेकसूर लोग क्यों मारे जा रहे। यह बेहद त्रासद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ हिस्सों को अब भी अपने कब्जे में बनाए हुए हैं सैनिक प्रांत

खारकीव में 19 हफ्ते से जारी युद्ध में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। चूंकि रूस अब पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के इरादे से अपने सैनिकों को नए सिरे से लामबंद कर रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में कुछ और बेकसूर लोग मारे जाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक रूस के हमले में रविवार तक यूक्रेन में 4889 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेन के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने आगाह किया है कि दो सप्ताह पहले रूसी सैन्यबलों के कब्जे में गये सेवेरोडोनेट्स्क शहर (city ​​of severodonetsk) में बिजली, पानी और जलमल निकास प्रणाली जैसी सुविधाएं नहीं हैं तथा मकानों में शव सड़ रहे हैं।

गवर्नर सेरही हैदई ने कहा कि रूस यूक्रेन के पूर्वी लुहांस्क प्रांत में अपनी बढ़त को सुरक्षित रखने के प्रयास में शहर पर अंधाधुंध गोलाबारी कर रहा है।

रूस ने इस सप्ताह लुहांस्क पर पूर्ण नियंत्रण कायम करने का दावा किया था लेकिन गवर्नर एवं अन्य यू्क्रेनी अधिकारियों (Governor and other Ukrainian officials) ने कहा कि उनके सैनिक प्रांत के कुछ हिस्सों को अब भी अपने कब्जे में बनाए हुए हैं।

Share This Article