कीव में रूस को नहीं मिल रही कोई प्रगति: ब्रिटेन

News Aroma Media
1 Min Read

लंदन: ब्रिटेन के रक्षा अधिकारियों का कहना है कि कीव में रूस कोई प्रगति हासिल करने में विफल रहा है, लेकिन कई यूक्रेनी शहरों को भारी गोलाबारी का सामना करना पड़ रहा है।

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘कीव के उत्तर-पश्चिम में लड़ाई जारी है, रूसी सेना कोई महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने में विफल रही है।’’

इसने कहा कि खारकीव, चेर्निहाइव, सुमी और मारियुपोल शहर रूसी सेना से घिरे हुए हैं और उन पर भारी गोलाबारी की जा रही है।

मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन की हवाई सुरक्षा रूसी विमानों के खिलाफ कायम है, ‘‘शायद इससे उन्हें (रूसी सेना को) हवाई क्षेत्र का किसी स्तर का नियंत्रण हासिल नहीं हो पा रहा है।’’

Share This Article