रूस: Russia के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के करीब बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिससे ‘NATO‘ यानी पश्चिमी देशों (Western Countries) की टेंशन और बढ़ गई है।
लुकाशेंको ने कहा कि जंग में जरा सा भी रूस (Russia) को आभास हुआ कि वो हा रहा है तो वह पुतिन परमाणु जंग (Nuclear War) शुरू कर देंगे, जिसकी विभिषिका से बचना मुश्किल होगा।
पुतिन अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल भी बेलारूस में तैनात कर सकते: लुकाशेंको
दरअसल, रूस ने हाल ही में फैसला किया है कि वह बेलारूस में टैक्टिकल परमाणु हथियारों (Tactical Nuclear Weapons) को तैनात करेगा।
अब लुकाशेंको ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर पुतिन अंतरमहाद्वीपीय परमाणु मिसाइल को भी बेलारूस में तैनात कर सकते हैं। इस बयान के बाद से ही NATO यानी पश्चिमी देश ही नहीं, अमेरिका को भी टेंशन हो गई है।
बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात किए जाएंगे: लुकाशेंको
MPs और सरकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए लुकाशेंको ने कहा कि रूस (Russia) का परमाणु हथियार तैनात करने का फैसला बेलारूस की रक्षा करने में मदद करेगा।
90 के दशक के बाद यह पहली बार है जब बेलारूस में परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेलारूस को पश्चिम से खतरा है।
लुकाशेंको (Lukashenko) ने कहाए ‘मैं किसी को डराने या ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं बेलारूस की रक्षा करना चाहता हूं और चाहता हूं कि बेलारूसी लोगों के लिए शांति बनी रहे।‘ लुकाशेंको ने बिना शर्त युद्धविराम का आह्वान किया है।
परमाणु शक्ति को हराना संभव नहीं: लुकाशेंको
उग्र भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि अगर Russia को खतरा महसूस होता है या उसे मजबूर किया जाता है तो सबसे भयानक हथियार (Awesome Weapon) का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘परमाणु शक्ति को हराना संभव नहीं है। अगर रूस यह मान कर चलता है कि ऐसी स्थिति बन रही है जो देश तोड़ेगी तो वह सबसे भयानक हथियार का इस्तेमाल करेगा।
देश तोड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती।‘ पुतिन कहते रहे हैं कि इन मिसाइलों का नियंत्रण BellaRus के पास नहीं होगा। लेकिन लुकाशेंको ने सुझाव दिया कि अगर बेलारूस को विनाश की धमकी दी जाती है तो वह रूस के साथ एक समझौता कर इनका इस्तेमाल कर सकता है।
पश्चिमी देश बेलारूस पर हमला करना चाहते: लुकाशेंको
लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस के पास खतरों का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त पारंपरिक हथियार (Conventional Weapons) हैं हमारे देश को खतरा हुआ तो हम अपने पास मौजूद हर चीज का इस्तेमाल करेंगे। लुकाशेंको ने यह भी दावा किया कि पश्चिमी देश बेलारूस पर हमला करना चाहते हैं।