Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने स्पेस रॉकेट से हटाया अमेरिका, जापान और ब्रिटेन का झंडा

News Aroma Media
2 Min Read

मास्को: यूक्रेन पर हमले के बाद बुधवार को रूस ने एक सेटेलाइट लॉन्च करने वाले रॉकेट से अमेरिका, जापान और ब्रिटेन के झंडे को हटा दिया है।

इस पूरे मामले का वीडियो शेयर करते हुए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने लिखा कि बैकोनूर में हमारी टीम ने फैसला किया है कि हमारा रॉकेट कुछ देशों के झंडे के बिना बेहतर दिखेगा।

वीडियो में जहां भारतीय ध्वज रॉकेट पर लगा हुआ है, तो वहीं यूएस, जापान, ब्रिटेन के झंडे हटाए जा रहे हैं। कजाकिस्तान के बैकोनूर में रूसी लॉन्च पैड से रूसी अंतरिक्ष रॉकेट से ये झंडे हटा दिए गए हैं।

रोस्कोस्मोस रूसी स्पेस एजेंसी है। रोस्कोस्मोस को अपने रॉकटे से 4 मार्च को तीन दर्जन वनवेब इंटरनेट सेटेलाइट को लॉन्च करना था। लेकिन अब रूसी एजेंसी ने इनकार कर दिया है।

वनवेब इंटरनेट आंशिक रूप से ब्रिटिश सरकार के स्वामित्व वाली कम्युनिकेशन सेटेलाइट कंपनी है। वनवेब का इरादा शुक्रवार को रूसी सोयुज रॉकेट पर 36 उपग्रहों को लॉन्च करने का था। लेकिन रोस्कोस्मोस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रक्षेपण नहीं होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन्हीं सेटेलाइट को लॉन्च करने वाले रॉकेट का ये वीडियो है, जिसमें कुछ देशों के झंडों को हटाते हुए दिखाया जा रहा है।

Share This Article