Russia-Ukraine War : रूस से McDonald’s बाहर, बर्गर की कीमत 25 हजार तक पहुंची

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले और प्रतिबंधों के जवाब में दर्जनों अमेरिकी, यूरोपीय और जापानी कंपनियां या तो रूस छोड़ चुकी हैं या फिर छोड़ने की तैयारी में हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस छोड़ने वाली कंपनियों की संख्या 60 के आसपास है और इसमें आगे और इजाफा होने की संभावना है।

इन कंपनियों में अमेरिकी कंपनी मैकडॉनल्ड का नाम भी शामिल है। मैकडॉनल्ड ने ऐलान किया है कि वह रूस में अपने सभी 847 आउटलेट बंद करने जा रही है। इस घोषणा के बाद रूस में मैकडी आउटलेट्स के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

लोगों ने अपने रेफ्रिजरेटर्स में मैकडी के आइटम्स स्टॉक कर लिए हैं।

इतना ही नहीं रूस में मैकडी बर्गर ऑनलाइन 26000 रुपए में बिकने लगे हैं। लोगों ने अपने रेफ्रिजरेटर्स में मैकडी के आइटम्स स्टॉक कर लिए हैं।

कुछ ने ऐसा खुद के खाने के लिए किया है, वहीं कुछ ने मौके को भुनाने की जुगत में ऐसा किया है। वे बाद में इसे मोटी कीमत पर बेच सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसा किया जाना शुरू भी हो चुका है। रूसी साइट पर मैकडी बर्गर्स और अन्य आइटम्स की सेल शुरू हो चुकी है। रूस में मैकडी के सबसे ज्यादा बिकने वाले बर्गर और ब्रेकफास्ट कॉम्बो पर अच्छी खासी कीमत में बिक्री के लिए डाले जा चुके हैं।

एक बिग मैक मील को लगभग 24942 रुपये में बेचा जा रहा

एक बिग मैक बर्गर की बिक्री 4,000 रूबल्स (लगभग 2,300 रुपये) में हो रही है। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बिग मैक मील को लगभग 24942 रुपये में बेचा जा रहा है।

मैकडी ने कहा है कि वह रूस में अपने आउटलेट फिर से कब खोलेगी, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता।

रूस में मैकडी आउटलेट्स में लगभग 62000 लोग काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपने ऑपरेशन बंद करने के बावजूद इन लोगों को वेतन देती रहेगी।

Share This Article