ल्वीव(यूक्रेन): रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को में देश का झंडा लहराने वाली एक विशाल रैली में शुक्रवार को नजर आये। उन्होंने गोलाबारी और मिसाइल हमले के साथ यूक्रेनी शहरों पर अपने घातक हमले बढ़ा दिये हैं।
मास्को पुलिस ने बताया कि दो लाख से अधिक लोग लुझनिकी स्टेडियम के अंदर और इसके चारों ओर मौजूद थे। यूक्रेन से छीने गये क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर यह रैली की गई।
कार्यक्रम में गायक ओलेग गाजमानोव ने ‘मेड इन यूएसएसआर’ गीत गाया, जिसकी शुरूआती पंक्ति थी, ‘‘यूक्रेन और क्रीमिया, बेलारूस और मोल्दोवा की सीमाएं खुलने के साथ ये सब मेरे देश हैं। ’’
पुतिन के मंच पर आने के दौरान वक्ताओं ने उनकी सराहना यूक्रेन में नाजीवाद से लड़ने वाले नेता के तौर पर की, हालांकि इस दावे को विश्व भर के नेताओं ने खारिज कर दिया।
इस बीच, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बम बरसाना जारी रखा है। साथ ही, पश्चिमी शहर ल्वीव के बाहरी इलाकों में कई मिसाइल दागी गई।
ल्वीव पर आज तड़के हमले किये गये। शहर में अस्पतालों, स्कूलों और रिहाइशी इमारतों पर हमले किये गये यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुदमायला डेनीसोवा ने कहा, ‘‘हमारे पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक इन आश्रय स्थलों पर करीब 1,300 से अधिक लोग थे। हम उनके जीवित बचे होने की उम्मीद करते हैं। ’’
मिसाइल काला सागर से दागी गई। लेकिन यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने कहा है उसने छह में से दो मिसाइल को नष्ट कर दिया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसने अस्पतालों पर 43 हमले होने को सत्यापित किया है जिसमें 12 लोग मारे गये जबकि 34 अन्य घायल हो गये शुक्रवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा पंक्ति उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत साबित हुई है।