रूस ने यूक्रेन पर किया अपना सबसे बड़ा ड्रोन हमला

Digital Desk
3 Min Read
3 Min Read
#image_title

Russia Ukraine War: रूस ने 24 फरवरी 2022 को शुरू किए युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन पर अपना सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, खार्किव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहिव, मायकोलाइव और ओडेसा सहित यूक्रेन भर में कम से कम 13 क्षेत्रों में ड्रोन को रोका गया।

यूक्रेन की वायुसेना कमान के प्रवक्ता यूरी इग्नाट ने कहा कि एक ही हमले में रिकॉर्ड 267 रूसी ड्रोन दागे गए।

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए

 

जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “हर दिन, हमारे लोग हवाई आतंकवाद के खिलाफ खड़े होते हैं। युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए। ईरानी ड्रोन द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों को निशाना बनाने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि 138 ड्रोन गिराए गए, 119 अन्य रडार से गायब हो गए, साथ ही रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं। यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली है।

 

बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले

बता दें मॉस्को ने यूक्रेन पर पिछले महीनों से रात में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले करने शुरू किए हैं, ताकि हवाई सुरक्षा को खत्म किया जा सके।

जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 ड्रोन, 1,400 से ज्यादा हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी हैं।

 

देश के विदेशी सहयोगियों से एकजुट होने की अपील

 

राष्ट्रपति ने यूक्रेन की वायु रक्षा का संचालन करने वालों को धन्यवाद दिया और देश के विदेशी सहयोगियों से ‘न्यायपूर्ण और स्थायी शांति’ सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की अपील की।

उन्होंने कहा, “यह सभी भागीदारों की एकता के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है – हमें पूरे यूरोप की ताकत, अमेरिका की ताकत, स्थायी शांति चाहने वाले सभी लोगों की ताकत की जरुरत है।”

 

रियाद वार्ता में यूक्रेन को आमंत्रन नहीं

 

कीव और उसके यूरोपीय सहयोगी, नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेलेंस्की पर हमलावर रुख, रियाद में अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बैठक से घबरा गए हैं। रियाद वार्ता में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था।

Share This Article