मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के द्वारा अमेरिका के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि की अवधि को विस्तारित किए जाने के नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रस्ताव का स्वागत किया गया है।
शुक्रवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोभ के बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, रूस इस संधि के संरक्षण और इसके विस्तार के पक्ष में है, जहां इस वक्त का उपयोग उचित विचार-विमर्श करने के लिए किया जा सकता है।
पेस्कोभ ने कहा कि इस सहमति पर एक-दूसरे की राय लेना जरूरी है।
जब पूछा गया कि क्या मॉस्को को इस संधि के विस्तार पर वॉशिंगटन से औपचारिक प्रस्ताव मिला है, इस पर अपनी टिप्पणी देते हुए क्रेमलिन ने कहा कि इस पर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि रूस का अभी भी यह पता लगाना बाकी है कि अमेरिका क्या प्रस्ताव देगा, हालांकि मॉस्को कीस्थिति अच्छे से ज्ञात और सुसंगत है।
पेस्कोभ ने अपनी यह टिप्पणी तब दी, जब कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में इस बात का जिक्र किया गया कि बाइडन प्रशासन न्यू स्टार्ट के पूरे पांच साल के विस्तार की मांग करेगा, जिसके खत्म होने की अवधि 5 फरवरी है।