मॉस्को : रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव 8 मार्च से 12 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब और कतर का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने ये जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लावरोव रूस के बहुपक्षीय संबंधों को लेकर मध्य पूर्व देश के नेताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि ये दौरा रूस और मध्य पूर्व के देशों में व्यापार साझेदारी खास कर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर है।
वे सीरिया, लीबिया, यमन और खाड़ी में संकटों के समाधान के साथ-साथ इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भी चर्चा करेंगे।