Putin gave shelter to Bashar al-Assad: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर Putin ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक पनाह दे दी है।
पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि असद के विमान का रडार से संपर्क टूट गया है और विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब बशर अल-असद के रूस पहुंचने की पुष्टि हो गई है। उधर, सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है।
गोलीबारी कर मनाया जीत का जश्न
सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी, विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया, वो सड़कों पर गोलीबारी करके जीत का जश्न मना रहे हैं।
फ्लाइट ट्रैकर से जानकारी मिली है कि असद का विमान सीरिया के लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंच गया है। फ्लाइटरडार वेबसाइट (Flightradar Website) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को एक रूसी सैन्य विमान लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंचा।
सेना ने की देश छोड़ने की पुष्टि
रूस ने रविवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar Al Assad) ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के आदेश देने के बाद पद छोड़ दिया है और अपने देश से चले गए हैं।
रूस सीरिया के लताकिया प्रांत में हमीमिम एयर बेस का संचालन करता है, जिसका इस्तेमाल उसने पहले भी विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले करने के लिए किया है। उधर, सीरिया के सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है।