कीव: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच 24 फरवरी से छिड़ा युद्ध अब तक थमा नहीं है। युद्ध में दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है।
कुछ समय पहले Ukraine ने दावा किया था कि उसकी सेना ने कई महीनों से रूसी सेना के कब्जे में रहे इजियम शहर पर नियंत्रण पा लिया है। अब सूचना है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ हमले किए हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स (Media reports) में कहा गया है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के कई ठिकानों पर हमला किया है।
इस तरह की कार्रवाई युद्ध का चेहरा बदल देगी
यह हमले ऐसे समय में तेज किए गए हैं जब हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शंघाई सहयोग संगठनके शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया है।
इस ताजा घटनाक्रम से चिंतित अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने रूस को यूक्रेन युद्ध में रासायनिक या सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है।
एक News channel को दिए Interview में बाइडन ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई युद्ध का चेहरा बदल देगी।