Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर होंगे. इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के डिप्टी सेक्रेटरी नारायण प्रसाद की ओर से बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह दायित्व 29 दिसंबर 2023 से प्रभावित होगा.
बताते चलें कि चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा कल यानी 28 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कार्यालय की ड्यूटी के निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है, जो 29 दिसंबर से प्रभावी होगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के 6 लाख छात्रों को फरवरी तक मिलेगी साइकिल, टेंडर हुआ फाइनल