Sara Tendulkar’s Photo Tampered: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की एक फेक फोटोशॉप्ड Photoshopped) की हुई फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की फेक फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में सारा तेंदुलकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड व इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) के गले में हाथ डाले नजर आ रही है। इस फोटो को धोनी पोपा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि- ‘सारा ने कंफर्म कर दिया की वे शुभमन गिल को डेट कर रही हैं’। इस पोस्ट के बाद से ही ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।
हालांकि, इसी फोटो पर एक अन्य यूजर ने कमेंट कर इसकी सच्चाई भी खोल दी है। यूजर ने सारा की असली फोटो शेयर कर बताया है कि ये फोटो नकली है। सारा शुभमन गिल को नहीं बल्कि अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ नजर आ रही है।
कई सेलेब्रिटी हुए फेक फोटो के शिकार
बता दें कि, सारा अली खान का नाम लंबे समय से शुभमन गिल के साथ जुड़ता आ रहा है। दोनों को कई बार चोरी छिपे एक साथ Spot भी किया गया है। यही वजह है कि इस फोटो को फॉटोशॉप (photoshop) कर इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर मृणाल ठाकुर का नाम शामिल है। रश्मिका के फेक वीडियो के बाद इन सेलेब्स ने इसपर एक्शन लेनें की मांग की थी। हालांकि, लोगों की ऐसी फेक वीडियो और फोटोज बनाने वालों के खिलाफ कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood elebs) ने आवाज भी उठाई है।
कौन सी फोटो को किया गया एडिट
सारा ने ये फोटो खुद अपने Instagram पर अपने भाई को 24वें बर्थडे पर पोस्ट (Birthday Post) की थी। रियल फोटो में अर्जुन (Arjun) कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और सारा उन्हें हग करती दिख रही है।
इस दौरान दोनों भाई-बहन एक मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर सारा ने अपने भाई को Birthday Wish किया था।