Gadhwa Sadar Hospital: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में महिला मरीज निर्मला देवी की मौत (Death) के बाद पति बंधु विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि इलाज के अभाव में उनकी पत्नी की मौत हो गई।
मृतका पलामू (Palamu) जिले के पांडू थाना क्षेत्र के पांडू गांव की थी।
क्या है मामला
बंधु विश्वकर्मा ने बताया कि किसी आपसी बात को लेकर घर में नोक-झोक हुई थी। उसी बात से आक्रोशित होकर निर्मला देवी ने कीटनाशक खा लिया।
परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाए, जहां Emergency Duty में तैनात डॉ नौशाद ने निर्मला देवी का इलाज करने से मना कर दिया। परिजन काफी देर तक चिकित्सक से गुहार लगाते रहे, लेकिन Duty पर तैनात चिकित्सक नौशाद ने मरीज के परिजनों को यह कहकर निकल गए कि उनकी Duty खत्म हो गई है। दूसरा चिकित्सक आएंगे तब इलाज होगा।
इसके कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को Post Mortem के लिए भेज दिया है।