Latehar Theft : लातेहार (Latehar) जिले के सदर थाना से ठीक पीछे स्थित बानपुर मुहल्ले में रविवार की रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पहली घटना में चोरों ने बानपुर के अग्निशमन केंद्र (Fire Brigade Center) के सामने रितुवरण प्रसाद के घर में अंजाम दिया। रितुवरण प्रसाद ने सदर थाना को दिये गये आवेदन में बताया कि 12 मई को पूरा परिवार अपने गांव सुकरी गया था।
13 मई की सुबह जब वे Banpur के घर में लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है तथा घर का सारा सामान बिखरा है।
उन्होने बताया कि चोरों ने अलमीरा तोड़ कर अलमीरा में रखे सोने व चांदी के आभूषण (Jewelery) समेत सात हजार रूपये नगद चुरा लिये।
इसके अलावा चोरों ने बानपुर में एक अशोक उरांव के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पाकर Police मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।