धनबाद: चिरकुंडा नगर पंचायत के लगभग 50 सफाई कर्मचारियों ने समय पर वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
सफाईकर्मियों की हड़ताल से नगर में सफाई कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है।
मंगलवार को कर्मियों ने नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी दिया है।
ज्ञापन में सफाईकर्मियों ने वेतन निर्धारित समय पर देने, पीएफ का भुगतान करने, कूड़ा उठाने में लगी आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों के समतुल्य वेतन देने सहित अन्य मांग की है।
सफाईकर्मियों की हड़ताल से नगर पंचायत के सभी 21 वार्ड में सफाई कार्य ठप हो गया है।
सफाईकर्मियों का हड़ताल लंबा खींचने से वार्डों में संकट गहरा सकता है।
राहत की यह बात है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी डोर-टू-डोर एवं अन्य जगहों से कूड़ा उठा रहे हैं।
सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि सफाईकर्मियों का एक माह का वेतन बकाया है, वह भी जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
जहां तक पीएफ का प्रश्न है तो उस दिशा में भी कार्यालय पहल कर रहा है।