पाकुड़ में चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर में सुरक्षा बैंड बांध मनाया दोस्ती सप्ताह

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के कर्मियों ने दोस्ती सप्ताह के मद्देनजर गुरुवार को नगर थाना में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सुरक्षा बैंड बांधा।

इसका मुख्य उद्देश्य बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्यरत संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। मौके पर चाइल्ड लाइन की उर्मिला विश्वास ने बताया कि बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्यरत संबंधित विभागों के लोग समय समय पर बाल सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करेंगे।

ताकि लोग इस बावत संवेदनशील हों और जरूरतमंद बच्चों की मदद कर सकें। बच्चों को मेडिकल, पुलिस, शिक्षा आदि के मद्देनजर समुचित सहायता मुहैया कराना संबंधित विभागों के पदाधिकारियों का दायित्व है।

उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन चौबीसों घंटे कार्यरत रहता है। आप कभी भी बेघर, अनाथ, गुमशुदा व शोषित बच्चों की जानकारी चाइल्ड लाइन को दे सकते हैं। हमारे लोग कुछ ही देर में हर संभव मदद को उपलब्ध होंगे।

Share This Article