‘सहारा’ में आपका भी पैसा है तो जल्द कीजिए क्लेम, अपनाइए इस प्रोसेस को…

निवेशकों ने भरोसे के साथ इसपर अप्लाई करना शुरू भी कर दिया है, और इसी बीच काफी राहत की खबर आई है, बता दें कि सहारा निवेशकों का वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया

News Aroma Media
3 Min Read

Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया (Sahara India) ने करोड़ों निवेशकों को पैसे वापस देने के लिए Sahara Refund Portal लॉन्च किया गया था। जिसे खुद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लांच किया था।

निवेशकों ने भरोसे के साथ इसपर अप्लाई करना शुरू भी कर दिया है। और इसी बीच काफी राहत की खबर आई है। बता दें कि सहारा निवेशकों (Sahara Investors) का वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 112 लोगों के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की।

'सहारा' में आपका भी पैसा है तो जल्द कीजिए क्लेम, अपनाइए इस प्रोसेस को…-If you have money in 'Sahara', then claim it soon, follow this process…

इन स्टेप्स से करें सहारा रिफंड के लिए क्लेम

1. निवेशक को सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा।
2. निवेशक को जमाकर्ता पंजीकरण के विकल्प का चयन करना होगा।
3 अब आपसे आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
4. एक ओटीपी आपके आधार से जुड़े मोबाइल नबंर पर आएगा। उसे OTV वाली जगह भरें।
5.रजिस्ट्रेशन प्रोससे पूरा करने के बाद जमाकर्ता Login वाले विकल्प पर जाएं।
6. इसके बाद आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर OTP जनरेट करें। और उसे भरें।
7. मैं सहमत हूं पर क्लिक करें। ध्यान रहे है कि यहां आपकों बैंक डीटेल्स और जन्म तिथि (Bank details and date of birth) आ जाएगा।
8. अपनी रसीद के साथ क्लेव रिक्वेस्ट फॉर्म भर कर सोसाइटी का डीटेल्स (Society Details) साझा करें।
9. सही डीटेल्स भरने के बाद आपको पोर्टल से क्लेम लेटर Download करना होगा। इस पर अपनी एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगाकर साइन करना होगा।
10. इसके बाद उस लेटर को अपलोड करें। प्रोसेस पूरा होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर मैसेज आ जाएगा।

'सहारा' में आपका भी पैसा है तो जल्द कीजिए क्लेम, अपनाइए इस प्रोसेस को…-If you have money in 'Sahara', then claim it soon, follow this process…

- Advertisement -
sikkim-ad

15 लाख से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि क्लेम पोर्टल (Claim Portal) पर 15 लाख से अधिक लोगों ने Registration किया है। बता दें, सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Multipurpose Co-Operative Society Limited) में फंसे निवेशकों को पैसा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लौट रही है।

सरकार पहले निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये लौटा रही है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री (Union Cooperative Minister) ने 18 जुलाई को Portal Launch करते हुए कहा था कि 1 करोड़ निवेशकों को पैसा लौटा जाएगा। तब केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि आवेदन के 45 दिन के अंदर निवेशकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Share This Article