बोकारो: सहारा इंडिया में लोगों ने खून पसीने की कमाई जमा की है। उन्हें वापस दिलाने का दबाव एजेंट पर बना रहे हैं।
लोगों का दबाव अब एजेंट नहीं झेल पा रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन सहारा इंडिया कार्यालय में हंगामा हो रहा है।
दबाव में सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना बोकारो जिले के गोमिया के आईईएल थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट कॉलोनी की है।
गणेश नोनिया पिछले 20 वर्षों से सहारा इंडिया में एजेंट का काम करता था।
वर्तमान समय में लोगों की जमा पूंजी को वापस दिलाने में नाकाम होने के बाद वह डिप्रेशन में था। शनिवार की रात वह घर से बाहर निकला। अपने तबेले में रस्सी के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना की जानकारी रविवार अहले सुबह तब लगी, जब मृतक की पत्नी राधा देवी उसे ढूंढने बाहर निकली।
स्थानीय लोगों ने आईईएल थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि गणेश नोनिया कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। इसका कारण सहारा इंडिया में पैसे वापसी नहीं कराना बताया जा रहा है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है।