Sahara India Investors : बोकारो जिला के पेटरवार के गांवों के सैकड़ों निवेशकों ने जुलूस (Procession) निकाला और Sahara India से अपना पैसा वापस दिलाने की मांग सरकार और प्रशासन से की।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कई संगठनों और भविष्य के लिए सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
प्रशासन गरीबों का पैसा वापस दिलाने की पहल करे
प्रदर्शन करते हुए लोग बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे। जुलूस यहां भाकपा के नेताओं सहित अन्य संगठनों के लोगों ने संबोधित किया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महम्मूद, भाजपा के वरीय नेता पंचानन महतो, आफताब आलम, जन अभियान के सह-संयोजक अरुण यादव व अन्य ने कहा कि प्रशासन गरीबों का पैसा वापस दिलाने की पहल करे। प्रखंड मुख्यालय में BDO संतोष कुमार महतो (Santosh Kumar Mahato) को इन नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा।