निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए बनी है सहारा रिफंड स्कीम, जानिए किनको मिलेगा..

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ही Sahara Refund Portal को लांच किया था, जिससे जनता की आशा पैसे वापस पाने को लेकर और बढ़ गई

News Aroma Media
5 Min Read

Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया (Sahara India) में भारत की करोड़ो जनता में निवेश किया है। ऐसे में उनके फंसे हुए पैसों को निकलने के लिए सहारा ने रिफंड प्रोसेस (Refund Process) शुरू हो चुका है।

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद ही Sahara Refund Portal को लांच किया था। जिससे जनता की आशा पैसे वापस पाने को लेकर और बढ़ गई। इस पोर्टल के तहत 5,000 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे। अब सवाल ये कि क्या इतनी रकम में से सभी सहारा निवेशकों को पैसा मिल सकेगा।

निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए बनी है सहारा रिफंड स्कीम, जानिए किनको मिलेगा..-Sahara Refund Scheme has been made to return the money of the investors, know who will get it ..

5000 करोड़ रुपये की होनी है वापसी

बता दें कि Sahara India की चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों को CRCS पोर्टल के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया है।

इन चार समितियों में सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (Co-Operative Society) लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society Limited), हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Cooperative Society Limited) शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें निवेशकों का करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसा है। वहीं सरकार के प्लान के मुताबिक, जो रिफंड प्रक्रिया शुरू की गई है, उसके तहत हर निवेशक को 10,000 रुपये तक ही वापस मिलेंगे।

निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए बनी है सहारा रिफंड स्कीम, जानिए किनको मिलेगा..-Sahara Refund Scheme has been made to return the money of the investors, know who will get it ..

क्या सभी निवेशकों को मिलेगा पैसा वापस

सरकार की इस पहल से हालांकि, सालों से अपनी गाढ़ी कमाई के वापस मिलने का इंतजार कर रहे निवेशकों को राहत जरूर मिली है, लेकिन सवाल ये कि इसमें जो लिमिट तय की गई है, उसके मुताबिक भी क्या सभी इन्वेस्टर्स को 10,000 रुपये मिल सकते हैं? एक रिपोर्ट की मानें तो सहारा ग्रुप ने सिर्फ 26 राज्यों में 2.76 करोड़ छोटे निवेशकों से 80,000 करोड़ जुटाए थे, अगर इस हिसाब से देखों तो इन जैसे सभी निवेशकों को दस हजार की रकम लौटाने के लिए लगभग 27 करोड़ रुपये चाहिए।

वहीं अगर सहारा इंडिया ग्रुप (Sahara India Group) की कंपनियों में कुल निवेशकों का आंकड़ा देखें तो ये करीब 13 करोड़ होता है। इस बारे में बीते साल अगस्त 2022 में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chowdhary) ने संसद को बताया था। इन निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक फंसे हुए हैं।

निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए बनी है सहारा रिफंड स्कीम, जानिए किनको मिलेगा..-Sahara Refund Scheme has been made to return the money of the investors, know who will get it ..

किन निवेशकों को मिल पाएगा पैसा

Sahara Refund Portal के जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा उनके बैंक खाते में आ जाएगा। इसके तहत ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी (Investment Maturity) पूरी हो चुकी है। सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10,000 रुपये का कैप लगाया है।

यानी पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी, जिनका निवेश 10,000 रुपये है। जिनका 10 हजार रुपये तक का निवेश है वो और जिनका 10 हजार से अधिक निवेश है, उसमें भी से इतनी ही तय राशि का भुगतान किया जाएगा।

इस पोर्टल पर लॉगिन करके इन्वेस्टर अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं और वेरिफिकेशन के बाद पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।

अप्लाई किए जाने के बाद इसके बाद सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज Sahara Group की समितियों द्वारा 30 दिन में वेरिफाई किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए उन निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा।

निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए बनी है सहारा रिफंड स्कीम, जानिए किनको मिलेगा..-Sahara Refund Scheme has been made to return the money of the investors, know who will get it ..

30 जुलाई तक 4.21 लाख एप्लीकेशन वेरिफाइड

Sahara Refund Portal लॉन्च होने के बाद 30 जुलाई 2023 तक 4.21 लाख निवेशकों की रिफंड एप्लीकेशन को वेरिफाई किया गया है। यहां बता दें कि पोर्टल पर आवदेन करने के लिए निवेशक के पास मेंबरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जरूरी हैं।

सहारा में फंसे पैसे के लिए क्लेम करने के लिए निवेशक का आधार चालू मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है। साथ ही बैंक खाते से भी आधार का जुड़ाव अनिवार्य है।

इसके बिना कोई भी निवेशक क्लेम दाखिल नहीं कर पाएगा। इन सभी Documents के साथ आप सहारा पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ही आपका आवेदन सबमिट होगा, आपको एक Enrollment number  मिल जाएगा। साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भी आ जाएगा।

Share This Article