सहरसा: नवम्बर माह में लगभग 96 हजार व्यक्तियों को अनुउचित यात्रा करते हुए पाया गया। जिनसे लगभग 6.37 करोड़ रुपये अर्जित हुए।
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने शुक्रवार को नवम्बर माह में टिकट चेकिंग कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 कर्मचारियों तथा 03 टिकट चेकिंग दस्ताओं को पुरस्कृत किया।
ज्ञात हो कि हाजीपुर मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाये जा रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(टिकट जाँच) प्रसन्न कात्यायन ने एसीएम(टीसी) फैजान अनवर एवं अन्य वाणिज्य पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों को सहरसा- मानसी रेलखंड सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच हेतु लगाया।
इन टीमों ने मंडल के रेलखण्डों पर चलने वाले मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों एवं स्टेशनों पर टिकट जांच किया तथा बिना उचित यात्रा प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों से निर्धारित प्रभार लिया।
इन टीमों ने अपने सराहनीय प्रयासों से नवम्बर माह में लगभग 96 हजार व्यक्तियों को बिना उचित यात्रा प्राधिकार के पाया गया।
जिनसे लगभग 6.37 करोड़ रुपये अर्जित हुए। इन विशेष जाँच अभियानों में आरपीएफ बल ने सहयोग किया।आज मंडल रेल प्रबंधक की ओर से इन अभियानों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करते हुए सर्वोत्तम आय अर्जित करने वाले टिकट जांच कर्मियों के मनोबल को बढानें के उद्देश्य से पुरस्कृत किया गया।
उन्होनें सभी कर्मचारियों को नगद एवं प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक-।
जे के सिंह सिनियर डीएफएम राहुल राज, फैजान अनवर, एसीएम(टीसी) सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। माह में लगभग 96 हजार व्यक्तियों को बिना उचित यात्रा प्राधिकार के पाया गया।जिनसे लगभग 6.37 करोड़ रूपये अर्जित हुए।मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को नवम्बर माह में टिकट चेकिंग कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 कर्मचारियों तथा 03 टिकट चेकिंग दस्ताओं को पुरस्कृत किया गया।