झारखंड में यहां प्रेमी पर बनाया शादी का दबाव तो प्रेमिका का हुआ यह खौफनाक अंजाम

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की एक नाबालिग लड़की की उसके प्रेमी द्वारा ही हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मामले में पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी गांव के ही रहने वाले रहमान अंसारी को अरेस्ट कर लिया है। उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए मार डाला।

आरोपी के पास से किशोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। इस हत्याकांड का खुलासा साहिबगंज एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में किया है।

एसपी ने बताया कि शव अभी बरामद नहीं किया गया है। इसके लिए बंगाल के विभिन्न थानों से संपर्क किया जा रहा है।

क्या कहता है हत्यारोपी प्रेमी

पूछताछ में रहमान अंसारी ने बताया कि वो किशोरी से प्रेम करता था। तुरंत शादी करने को तैयार नहीं था। वहीं, लड़की शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

धमकी दी थी कि शादी नहीं करने पर वह उसे केस में फंसा देगी। इसके बाद वह उसे बुलाकर फरक्का ले गया और मारकर बैराज में फेंक दिया।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि यह घटना पिछले साल 31 अक्टूबर की है। 16 दिसंबर को होपना मुमरू ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी।

बताया कि उसकी बेटी डेढ़ महीने से घर से गायब है। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला है।

प्राथमिकी दर्ज कर मामले का पता लगाने के लिए एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान किया गया तो केस खुलता गया।

Share This Article