साहेबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतल्ला गांव में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा गया।
इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी गई। युवक को ग्रामीणों से छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। काफी मशक्कत और मान-मनौव्वल के बाद पुलिस नाबालिग को ग्रामीणों से बचाकर थाने ले गई है।
घटना से ग्रामीण काफी नाराज थे। वे इस मामले में कानूनी सजा की जगह पंचायत का फरमान जारी करना चाहते थे।
बरतल्ला के प्रधान संजी हेंब्रम ने पुलिस चौकी के बजाय गांव की पंचायत बैठाकर आदिवासी ढंग से युवक को सजा देने की काफी कोशिश की।
हालांकि, पंचायत में देरी और दो एएसआई स्तर के अधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए।
नाबालिग की मां ने थाने में लगाई थी गुहार
बरतल्ला गांव के ग्रामीण पड़ोस के ही महादेववरण गांव के एक नाबालिग युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गांव से उठाकर बरतल्ला ले आए थे और मारपीट कर रहे थे।
परेशान नाबालिग की मां सुनीता देवी मिर्जाचौकी थाने पहुंचकर बेटे को बचाने की गुहार लगाने लगी। उसने बताया कि बरतल्ला के 15 से ज्यादा युवक उनके बेटे को घर से उठाकर ले गए हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
पुलिस वालों की भी नहीं सुन रहे थे ग्रामीण
आवेदन मिलते ही थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने सब इंस्पेक्टर कृष्णा मुंडा को बच्चे को छुड़ाने की जिम्मेदारी दी। गांव वाले नहीं माने और पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
मंगलवार सुबह एएसआई सोलाय सुंडी और सत्येंद्र प्रसाद को दल बल के साथ युवक को छुड़वाने भेजा गया। लंबे समय तक बातचीत के बाद ग्रामीण बच्चे को छोड़ने के लिए तैयार हुए।