सहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत की गुत्थी सुलझने के करीब पहुंच गई है। मामले में चैथे चरण का अनुसंधान पूरा करके सीबीआई की टीम पटना लौट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर षरद अग्रवाल अब तक हुए अनुसंधान का रिव्यू करेंगे। इसके बाद सीबीआई द्वारा इस मामले में जांच की दिषा तय की जाएगी।
बता दें कि तीन दिन पहले ही सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची थी। माना जा रहा है कि रूपा तिर्की मौत केस में यह महीना कापफी अहम होने वाला है।
सेकंड फेज की फाॅरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, मामले में सीबीआई की टीम रूपा तिर्की के परिजनों से अनुसंधान में अबतक मिले तथ्यों पर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दोबारा पूछताछ कर जानकारी जुटाना चाहती है।
इसके लिए सीबीआई के पदाधिकारी अगले सप्ताह रांची जाएंगे। सीबीआई का कहना है कि रूपा के परिजनों से पूछताछ के बाद अगर कोई नया तथ्य सामने आता है तो टीम उसे खंगालने तुरंत साहिबगंज लौटेगी। अन्यथा दूसरे फेज की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही यहां आएगी।
हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच
बता दें कि साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रूपा तिर्की की लाष पुलिस लाइन स्थित उनके सरकारी क्वार्टर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला था।
इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई को जांच करने का निर्देष दिया गया था, जिसके बाद सीबीआई टीम मामले में हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।