साहेबगंज : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुए गैंगरेप के मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो फुटेज हाथ लगी है। पुलिस इस वीडियो को घटना का अहम सबूत बता रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवकों ने ही दुष्कर्म के दौरान यह वीडियो बनाया था। इस वीडियो से गैंगरेप की इस घटना की पुष्टि हो जाती है।
पुलिस सूत्र के मुताबिक, यह वीडियो एक आरोपी के मोबाइल फोन से बरामद हुआ है। इस वीडियो में पीड़ित महिला रोते हुए बार-बार आरोपियों से उसे छोड़ देने की विनती कर रही है। वहीं, एक युवक उसके साथ गाली-गलौज कर रहा है।
वीडियो में दो अन्य युवकों की बातचीत की भी आवाज है। इसमें एक युवक दूसरे युवक से कहता है, “ऐसा करेगा रे… कहां से लेकर आया है इसे?” इसपर दूसरा युवक कहता है, “इसे स्टेशन से लेकर आये हैं।” पुलिस का मानना है कि इन्हीं युवकों में से एक युवक ने यह वीडियो बनाया है।
बताया जा रहा है कि हिरणपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि वह यहां अपनी मां के घर आयी थी। रविवार की देर शाम बाबूपुर के दो युवक उसे जबरन पहाड़ किनारे ले गये।
वहां उन युवकों ने तीन अन्य युवकों को बुला लिया। उसके बाद पांचों युवकों ने महिला को डरा-धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। युवकों ने रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उनलोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। साथ ही, आरोपी युवकों ने उससे 10 हजार रुपये और एक स्मार्टफोन सहित शरीर पर पहने सोने और चांदी के गहने भी छीन लिये।
महिला के मुताबिक, गैंगरेप का शिकार होने के बाद वह रोती-बिलखती सोमवार की दोपहर तीनपहाड़ थाना पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। महिला की शिकायत पर पुलिस दो युवकों को पकड़कर थाना लायी और उनसे पूछताछ की।
जांच में पुलिस को पता चला है कि शंभुलाला और धर्मेद्र नाम के युवक महिला को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से अपने साथ ले गये थे।
वे लोग उसे नीचे टोला के पहाड़ किनारे ले गये और गैंगरेप किया।
इधर, इस मामले में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।