साहिबगंज : सोमवार की देर शाम में साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित महादेव गंज पेट्रोल पंप के पास मैजिक वाहन की चपेट में आकर अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में ED के गवाह और भवानी चौकी के ग्राम प्रधान विजय हांसदा के बेटे 19 साल के संजय हांसदा (Sanjay Hansda) की जान चली गई।
हादसे में संजय का ममेरा भाई 18 साल का शिरवन टुडू घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप गई डेड बॉडी
बताया जाता है कि परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इस वजह से सदर अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। SDPO राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया।
उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।