झारखंड : Axis Bank लूट कांड मामले में तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: पश्चिम बंगाल के एक्सिस बैंक से लूट मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपित झारखंड के साहिबगंज जिले के रहनेवाले है। गिरफ्तार आरोपितों में विश्वजीत राय, अरुण सरकार और प्रभाकर सिकदार शामिल है।

गुरुवार को राधा नगर थाना प्रभारी फरक्का पहुंचकर तीनों की पहचान की।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक्सिस बैंक से 1.1 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी से पकड़ा है।

घटना में शामिल बाइक बरामद की गई है

बताया गया कि बुधवार को बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधी एक्सिस बैंक के अंदर घुसे और बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को धमकाते हुए करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान दो बाइक से तीन अपराधी झारखंड के बड़हरवा की ओर भागे। अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट की राशि और घटना में शामिल बाइक बरामद की गई है।

Share This Article